+ All Categories
Home > Documents > संसद साचा -...

संसद साचा -...

Date post: 26-Mar-2020
Category:
Upload: others
View: 0 times
Download: 0 times
Share this document with a friend
29
राय सभा ससदीय समाचार भाग - 2 . 48540-48576] सोमवार, 25 जुलाई, 2011 . 48540 पटल कायालय राय सभा के सभापति ारा तनदेश राय सभा के िया तथा कायसंचालन िषयक नयम के नयम 266 के उपबंध के अनुसरण , राय सभा के सभापत ने 24 माचय , 2005 को ननलखत नदेश जारी कया है , जसे सदय की सूचना के लए पुन: तुत कया जाता है:- "गैर-सरकारी सदय ारा को सभा पटल पर रखा जाना 1. गैर-सरकारी सदय ारा को सभा पटल पर रखा जाना कोई गैर-सरकारी सदय सभापत ारा अनुमत दए जाने पर कसी को सभा पटल पर रख सकेगा। 2. गैर-सरकारी सदय ारा को सभा पटल पर रखे जाने की तिया (i) यद कोई गैर-सरकारी सदय कसी अथिा लेख को सभा पटल पर रखना चाहता है , तो िसभा पटल पर रखे जाने िले लेख की एक के साथ अपने अभाय की पूिय -सूचना सभापत को देगा ताक ियह नणय कर सके उस या लेख को सभा पटल पर रखने की अनुमत दी जानी चाहये या नह। यद सभापत सदय को उस या लेख को सभा पटल पर रखने की अनुमत देते , तो सदय उसे समुचत समय पर सभा पटल पर रख सकेगा।
Transcript
  • राज्य सभा

    संसदीय समाचार भाग - 2

    सं. 48540-48576] सोमवार üü, 25 जुलाई, 2011

    सं. 48540 पटल कायालय

    राज्य सभा के सभापति द्वारा तनदेश

    राज्य सभा के प्रक्रिया तथा कायय संचालन क्रिषयक क्रनयमों के क्रनयम 266 के उपबंधों के अनुसरण में, राज्य सभा के सभापक्रत ने 24 माचय, 2005 को क्रनम्नक्रलक्रखत क्रनदेश जारी क्रकया है, क्रजसे सदस्यों की सूचना के क्रलए पुन: प्रस्तुत क्रकया जाता है:-

    "गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा पत्रों को सभा पटल पर रखा जाना

    1. गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा पत्रों को सभा पटल पर रखा जाना

    कोई गैर-सरकारी सदस्य सभापक्रत द्वारा अनुमक्रत क्रदए जाने पर क्रकसी पत्र को सभा पटल पर रख सकेगा।

    2. गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा पत्रों को सभा पटल पर रखे जाने की प्रतिया

    (i) यक्रद कोई गैर-सरकारी सदस्य क्रकसी पत्र अथिा प्रलेख को सभा पटल पर रखना चाहता है, तो िह सभा पटल पर रखे जाने िाले प्रलेख की एक प्रक्रत के साथ अपने अक्रभप्राय की पूिय-सूचना सभापक्रत को देगा ताक्रक िह यह क्रनणयय कर सके क्रक उस पत्र या प्रलेख को सभा पटल पर रखने की अनुमक्रत दी जानी चाक्रहये या नहीं। यक्रद सभापक्रत सदस्य को उस पत्र या प्रलेख को सभा पटल पर रखने की अनुमक्रत देते हैं, तो सदस्य उसे समुक्रचत समय पर सभा पटल पर रख सकेगा।

  • 2

    (ii) यक्रद कोई गैर-सरकारी सदस्य, अपने भाषण के दौरान क्रकसी गुप्त या गोपनीय अथिा िगीकृत सरकारी प्रलेख, पत्र या प्रक्रतिेदन से उद धृत करना चाहता है, तो िह सभापक्रत को अक्रिम रूप से उसकी एक प्रक्रत भेजेगा और क्रजस भाग को उद धृत करना चाहता है, उसे क्रचह्ननत भी करेगा ताक्रक सभापक्रत यह क्रनणयय कर सके क्रक अनुमक्रत प्रदान की जानी चाक्रहये या नहीं। यक्रद सभापक्रत सदस्य को प्रलेख से उद धृत करने की अनुमक्रत प्रदान करते हैं, तो सदस्य समुक्रचत समय पर ऐसा कर सकेगा। यक्रद सभापक्रत आिश्यक अनुमक्रत प्रदान नहीं करते हैं, तो सदस्य प्रलेख से उद धृत नहीं करेगा और न ही उसकी क्रिषयिस्तु का उल्लेख करेगा।

    (iii) (क) क्रकसी गैर-सरकारी सदस्य द्वारा क्रजस पत्र अथिा प्रलेख को सभा पटल पर रखनेकी अनुमक्रत मागंी गई है उसे सभा पटल पर रखे जाने पर केिल उसी ह्स्थक्रत में क्रिचार क्रकया जा सकेगा जब सदस्य द्वारा उसमें से उद्धरण क्रदया गया हो। ऐसे पत्र या प्रलेख को सभा पटल पर रखने की इच्छा रखने िाला सदस्य सभा पटल पर उसे सुपुदय तो कर सकेगा परन्तु इसे तब तक सभा पटल पर रखा गया नहीं समझा जाएगा जब तक क्रक सभापक्रत जांच के पश्चात् आिश्यक अनुमक्रत प्रदान न कर दें।

    (ख) यक्रद सभापक्रत आिश्यक अनुमक्रत प्रदान नहीं करते, तो ऐसा पत्र या प्रलेख सदस्य को लौटा क्रदया जाएगा और मुक्रित िाद-क्रििाद में इस तथ्य का उल्लेख क्रकया जाएगा।

    3. गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा सभा पटल पर रखे जाने वाले पत्रों का प्रमाणीकरण

    (i) जब कोई सदस्य क्रनदेश 2 के अधीन क्रकसी पत्र अथिा प्रलेख को सभा पटल पर रखने के क्रलए सभापक्रत की अनुमक्रत मागंता है, तो उसे क्रनम्नक्रलक्रखत में से क्रकसी एक रूप में, जैसा भी मामला हो, उस पर एक प्रमाण पत्र अक्रभक्रलक्रखत करना होगा:-

    (क) 'मैं अपनी व्यक्रिगत जानकारी के आधार पर यह प्रमाक्रणत करता हंू क्रक यह मूल प्रलेख है, जो प्रामाक्रणक है।'

  • 3

    (ख) 'मैं अपनी व्यक्रिगत जानकारी के आधार पर यह प्रमाक्रणत करता हंू क्रक यह प्रलेख मूल दस्तािेज की सत्य प्रक्रत है जो प्रामाक्रणक है।'

    (ग) 'मैं यह प्रमाक्रणत करता हंू क्रक इस प्रलेख में जो कुछ क्रलखा है िह सही है और प्रामाक्रणक जानकारी पर आधाक्ररत है।'

    (ii) यक्रद पत्र अथिा प्रलेख में एक से अक्रधक पृष्ठ हों, तो सदस्य उसके प्रत्येक पृष्ठ पर तारीख सक्रहत अपने हस्ताक्षर करेगा।" सं. 48541 पटल कायालय

    सभापति के खड़े होने पर सदस्यों द्वारा तनयम 243 का अनुपालन

    यह एक सुस्थाक्रपत संसदीय पक्ररपाटी है क्रक जैसे ही माननीय सभापक्रत बोलने के क्रलए खड़े होते हैं या 'शाकं्रत' पुकारते हैं या सभा को संबोक्रधत करते हैं, तो सदस्यों को उसी समय अपनी सीटों पर बैठ जाना चाक्रहए। 2. सदस्यों का ध्यान राज्य सभा के प्रक्रिया तथा कायय-संचालन क्रिषयक क्रनयमों के क्रनयम 243 की ओर आकर्षषत क्रकया जाता है जो क्रक क्रनम्न प्रकार है:-

    "243. सभापति के खड़े होने पर प्रतिया

    (1) जब कभी सभापक्रत खड़े हों, तो उन्हें शाकं्रतपूियक सुना जाएगा और कोई सदस्य, जो उस समय बोल रहा हो या बोलने िाला हो, तुरन्त बैठ जाएगा।

    (2) जब सभापक्रत राज्य सभा को संबोक्रधत कर रहे हों, तो कोई सदस्य अपने स्थान को नहीं छोड़ेगा।"

    3. कृपया सदस्य सहयोग दें।

  • 4

    सं. 48542 पटल कायालय संसदीय परंपराएं और तशष्टाचार

    सदस्यों का ध्यान 'राज्य सभा के सदस्यों के क्रलए जानकारी पुह्स्तका (जनिरी, 2010)' में सदस्यों के अनुपालनाथय संसदीय परंपराओं और क्रशष्टाचार से संबंक्रधत पैरािाफ 2.2 और 2.3 (पृष्ठ 71-77) की ओर आकृष्ट क्रकया जाता है। क्रनम्नक्रलक्रखत की ओर क्रिशेष रूप से ध्यान आकर्षषत क्रकया जाता है:-

    संसदीय परंपराएं और तशष्टाचार

    X X X

    (vi) सभा की काययिाही की मयादा और गंभीरता यह अपेक्षा रखती है क्रक सभा में ---------------कोई अन्य नारा न लगाया जाए।

    X X X

    (ix) सभापीठ द्वारा सभा के पूिोदाहरणों के अनुसार क्रनणयय क्रदए जाते हैं और जहां पूिोदाहरण न हों िहां सामान्य संसदीय पक्ररपाटी का अनुपालन क्रकया जाता है। सभापीठ द्वारा क्रदए गए क्रनणयय की सभा के अंदर या बाहर, प्रत्यक्षत: अथिा अप्रत्यक्षत: आलोचना नहीं की जानी चाक्रहए।

    (x) राज्य सभा सक्रचिालय और राज्य सभा के सभापक्रत के कायों से संबंक्रधत प्रश्नों का उत्तर सभा पटल पर नहीं क्रदया जाता है।

    (xi) िाद-क्रििाद में क्रकसी सभा के अक्रधकाक्ररयों का संदभय अनुक्रचत है।

    (xii) राज्य सभा और लोक सभा सक्रचिालय से संबंक्रधत अनुदान-व्यय संबंधी प्रस्तािों पर क्रकसी सभा पटल पर अथिा क्रकन्हीं संसदीय सक्रमक्रतयों में चचा नहीं की जाती है।

    X X X

    (xiv) सभा में साक्ष्य-प्रदशयन का कोई औक्रचत्य नहीं है।

  • 5

    संसदीय तशष्टाचार

    X X X

    (ii) प्रत्येक सदस्य को सभा में आते या जाते हुए और अपना स्थान िहण करते या छोड़ते हुए भी सभापीठ की ओर क्रसर झुकाना चाक्रहए।

    (iii) जब सभा की बैठक चल रही हो तो प्रत्येक सदस्य को सभा में प्रिेश और प्रस्थान शालीनता से और इस ढंग से करना चाक्रहए क्रक सभा की काययिाही बाक्रधत न हो।

    (iv) सदस्य को सभापीठ और ििा सदस्य के बीच में से नहीं गुजरना चाक्रहए।

    (v) सदस्यों को सभापीठ की ओर पीठ करके नहीं बैठना चाक्रहए।

    X X X

    (vii) सदस्यों को सभा में आपस में इस तरह बातचीत नहीं करनी चाक्रहए क्रक सभा की काययिाही में बाधा हो। यद्यक्रप ऐसी बातचीत दूर से सुनाई नहीं देती क्रफर भी इससे सभा में क्रिशेष ध्िक्रन व्यिस्था होने के कारण सभापीठ को काफी बाधा पहंुचती है।

    X X X

    (ix) जब कोई सदस्य बोलना चाहे तब उसे सभापीठ का ध्यान आकर्षषत करने के क्रलए अपने स्थान पर खड़े हो जाना चाक्रहए। जब तक कोई सदस्य सभापीठ की दृह्ष्ट आकर्षषत न कर ले और जब तक सभापीठ उसका नाम लेकर या इशारे से उसे बोलने के क्रलए न कहें तब तक उसे नहीं बोलना चाक्रहए।

    X X X

    (xi) क्रजस समय सभापक्रत बोलने के क्रलए उठें या "शाकं्रत" कहें और क्रजस समय कोई अन्य सदस्य बोल रहा हो (अथात् जो सभापीठ

  • 6

    की अनुमक्रत से बोल रहा हो) उस समय अथिा िाद-क्रििाद के दौरान औक्रचत्य का प्रश्न उठाने या व्यक्रिगत स्पष्टीकरण देने के पश्चात् प्रत्येक सदस्य को अपने स्थान पर बैठ जाना चाक्रहए।

    (xii) क्रजस समय सभापक्रत सभा को सम्बोक्रधत कर रहे हों उस समय क्रकसी भी सदस्य को अपने स्थान से उठना या सभा से बाहर नहीं जाना चाक्रहए। सभापक्रत की बात सदैि ध्यानपूियक सुनी जानी चाक्रहए।

    (xiii) सभापीठ की पूिानुमक्रत के क्रसिाय क्रकसी सदस्य को क्रलक्रखत भाषण नहीं पढ़ना चाक्रहए यद्यक्रप क्रटप्पक्रणयों का उल्लेख क्रकया जा सकता है।

    X X X

    (xvi) सदस्यों को अपने भाषण समाप्त करने के तुरन्त बाद सभा से नहीं चले जाना चाक्रहए। सभा के प्रक्रत क्रशष्टता की यह अपेक्षा है क्रक ि ेअपना भाषण समाप्त करने के पश्चात् अपना स्थान पुन: िहण करें और यक्रद आिश्यकता पड़े तो उसके बाद ही सभा से उठ कर जाएं।

    X X X

    (xx) बदनीयती का आरोप लगाते हुए या उसकी नेकनीयती पर संदेह करते हुए क्रकसी सदस्य का व्यक्रिगत उल्लेख (जब तक क्रक ऐसा उल्लेख स्ियं चचा का ही मुद्दा या चचा के क्रलए प्रासंक्रगक होने के कारण िाद-क्रििाद के प्रयोजन के क्रलए अपक्ररहायय रूप से आिश्यक न हो) नहीं क्रकया जाना चाक्रहए।

    (xxi) जब सदस्य लॉबी में हों, तब उन्हें आपस में धीमी आिाज में बात करनी चाक्रहए ताक्रक सभा की काययिाही में बाधा न पड़े।

    (xxii) क्रकसी सदस्य को सभा में से दशयक दीघा की ओर मंुह करके नहीं बोलना चाक्रहए न ही उन्हें उसका उल्लेख करना चाक्रहए या उससे कोई अपील करनी चाक्रहए। महत्िपूणय क्रिदेशी गण्यमान्य व्यक्रियों को

  • 7

    छोड़कर, क्रजनकी क्रिशेष बाक्स में उपह्स्थक्रत की ओर सभापक्रत द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया है, दीघा में बैठे क्रकसी व्यक्रि की प्रशंसा करना अनुक्रचत है।

    (xxiii) क्रकसी सदस्य को सभा में बोलते हुए िैयक्रिक सदस्यों को संबोक्रधत नहीं करना चाक्रहए, अक्रपतु सदैि सभापीठ को संबोक्रधत करना चाक्रहए और अन्य सदस्यों के संबंध में सभी क्रटप्पक्रणया ंसभापीठ के माध्यम से करनी चाक्रहए।

    (xxiv) क्रकसी सदस्य को अन्य सदस्य, जब िह बोल रहा हो, के साथ तकय नहीं करना चाक्रहए। तथाक्रप, िह सदस्य, उस बोल रहे सदस्य से जानकारी प्राप्त करने की दृह्ष्ट से सभापीठ के माध्यम से प्रश्न पूछ सकता है। परन्तु सभापीठ की अनुमक्रत से सभा को संबोक्रधत कर रहे सदस्य के भाषण में क्रकसी अन्य सदस्य को बार-बार व्यिधान नहीं डालना चाक्रहए। यक्रद व्यिधान औक्रचत्य का प्रश्न उठाने के क्रलए नहीं क्रकया गया है, तो पहला सदस्य चाहे तो अपने भाषण को जारी रख सकता है।

    (xxv) क्रकसी सदस्य को अमयाक्रदत हाि-भाि या शोर या क्रकसी अन्य अमयाक्रदत तरीके से अन्य सदस्य, जो क्रक बोल रहा है, की बात में व्यिधान नहीं डालना चाक्रहए।

    X X X

    (xxxiii) सदस्य को केिल अपने आिंक्रटत स्थान से बोलना चाक्रहए। जब कोई सदस्य अपने स्थान पर न बैठा हो तब बोलने या अनुपूरक प्रश्न पूछने के क्रलए उसका नाम नहीं पुकारा जा सकता है।

    (xxxiv) अपने भाषणों में सदस्यों को सरकारी अक्रधकाक्ररयों का नाम लेकर उल्लेख नहीं करना चाक्रहए।

  • 8

    (xxxv) दो सदस्यों को सभा में एक साथ खडेऺ नहीं रहना चाक्रहए।

    X X X

    (xxxvii) सदस्यों को काययिाही में रुकािट नहीं डालनी चाक्रहए, सीत्कार नहीं करना चाक्रहए, या व्यिधान नहीं डालना चाक्रहए और जब सभा में भाषण क्रदए जा रहे हों तब साथ-साथ अपनी क्रटप्पक्रणया ंदेने से बचना चाक्रहए।

    X X X

    (xxxix) सदस्यों को सभाकक्ष के रास्ते में खड़े नहीं होना चाक्रहए। िे या तो बैठ जाए ंअथिा बाहर चले जाएं।

    (xl) सदस्यों को यथासंभि सभापीठ से सभा में व्यक्रिगत रूप से नहीं क्रमलना चाक्रहए। यक्रद आिश्यक हो तो िे चैम्बर अटेंडेंटों के माध्यम से उन्हें पची क्रलख कर भेज सकते हैं।

    सं. 48543 पटल कायालय

    पत्रों िथा सूचनाओं के संबोधन की तवतध

    सदस्यों का ध्यान सुस्थाक्रपत प्रक्रिया की ओर आकर्षषत क्रकया जाता है क्रक सभी पत्र (सभा की काययिाही से संबंक्रधत राज्य सभा के प्रक्रिया तथा कायय-संचालन क्रिषयक क्रनयमों के अधीन सूचनाओं को छोड़कर) अक्रनिाययत: राज्य सभा के सभापक्रत को संबोक्रधत क्रकए जाने चाक्रहए।

    2. सूचनाओं आक्रद के संबंध में सदस्यों का ध्यान राज्य सभा के प्रक्रिया तथा कायय-संचालन क्रिषयक क्रनयमों के क्रनयम 223 की ओर भी आकर्षषत क्रकया जाता है क्रजसे पुन: तत्काल संदभय के क्रलए प्रस्तुत क्रकया जाता है:-

    "223 (1) इन क्रनयमों द्वारा अपेक्रक्षत प्रत्येक सूचना महासक्रचि को संबोक्रधत करके क्रलक्रखत रूप में दी जाएगी और सूचना देने िाले सदस्य द्वारा हस्ताक्षक्ररत की जाएगी, और राज्य सभा के सूचना कायालय में छोड़ दी जाएगी जो क्रक इस प्रयोजन के क्रलए शक्रनिार, रक्रििार या

  • 9

    साियजक्रनक छुट टी के क्रदन को छोड़कर प्रत्येक क्रदन, समय-समय पर संसदीय समाचार में अक्रधसूक्रचत क्रकए जाने िाले समय के क्रलए खुला रहेगा।

    (2) कायालय बन्द होने के बाद छोड़ी गई सूचनाएं कायालय खुलने िाले अगले क्रदन दी गई समझी जाएंगी।"

    3. सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे प्रक्रिया का सख्ती से पालन करें।

    सं. 48544 पटल कायालय

    वाद-तववाद के तलए समय का आवंटन

    सदस्यों को यह अिगत होगा क्रक कायय मंत्रणा सक्रमक्रत प्रत्येक सप्ताह िाद-क्रििाद के क्रलए समय का आिंटन करती है। तत्पश्चात् टेबल ऑक्रफस इस प्रयोजनाथय एक क्रनधाक्ररत फामूयल ेके अनुसार दल-िार समय का आिंटन करता है। चार या उससे कम सदस्यों की संख्या िाले दलों और क्रनदयलीय सदस्यों को 'अन्यों' के रूप में क्रनर्षदष्ट क्रकया गया है और िाद-क्रििाद में भागीदारी के प्रयोजन हेतु उन्हें एक ब्लॉक समयािक्रध दी गई है।

    िास्तक्रिक व्यिहार में यह पाया गया है क्रक पीठासीन अक्रधकारी को अलग-अलग सदस्यों के बोलने के क्रलए समय आिंक्रटत करने और उसको क्रिक्रनयक्रमत करने में कक्रठनाई पेश आती है क्योंक्रक िाद-क्रििाद के प्रारंभ के समय इसमें भाग लेने का इरादा रखने िाले प्रक्रतभाक्रगयों की पूरी सूची उपलब्ध नहीं होती है। इस कक्रठनाई को दूर करने और सभापीठ द्वारा कराए जाने िाले स्मरणों को न्यूनतम करने के क्रलए यह क्रनणयय क्रलया गया है क्रक वाद-तववाद में बोलने की इच्छा रखने वाले सदस्यों से अनुरोध तकया जाए तक वे वाद-तववाद के आरंभ होने से कम से कम 30 तमनट पूवव टेबल ऑतिस को अपना नाम दे दें।

  • 10

    सं. 48545 सूचना कायालय दशवक कार्व

    सदस्यों का ध्यान क्रिशेष रूप से क्रनम्नक्रलक्रखत प्रमाण-पत्र की ओर क्रदलाया जाता है, जो उनके द्वारा राज्य सभा की दीघा के क्रलए दशयक काडों हेतु आिेदन करते समय क्रदया जाता है:-

    "उपयुवक्त नाम का दशवक मेरा तरश्िेदार/तमत्र है, तजसे मैं व्यतक्तगि रूप से जानिा/जानिी हंू और उसकी पूरी तजम्मेदारी लेिा/लेिी हंू।"

    सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे कृपया इस बात को सुक्रनह्श्चत कर लें क्रक क्रजन व्यक्रियों के क्रलए िे दशयक काडय हेतु आिेदन करते हैं, उन्हें िे व्यक्रिगत रूप से जानते हैं।

    सदस्यों से यह भी अनुरोध है क्रक िे यह सुक्रनह्श्चत कर लें क्रक आिेदन-पत्रों में आिश्यक क्रििरण क्रिक्रधित रूप से भरा हो। यक्रद उसमें सभी आिश्यक क्रििरण नहीं क्रदये होंगे, तो दशयक काडय जारी करना संभि नहीं होगा।

    सदस्यों से यह भी अनुरोध है क्रक सभा की क्रजस क्रदन की बैठक के क्रलए दशयक काडय अक्रभपे्रत हो, तत्संबंधी आिेदन पत्र उससे एक क्रदन पहले म.प. 3.00 बजे तक सूचना कायालय, कमरा स.ं 26, संसद भिन में दे क्रदया जाए।

    केन्द्रीयकृि पास तनगवम प्रकोष्ठ (सी पी आई सी), स्वागि कक्ष के तनकट, संसद भवन से पास प्राप्त तकए जा सकिे हैं।

    सं. 48546 सूचना कायालय

    उसी तदन के तलए दशवक कार्व

    सदस्यों से अनुरोध क्रकया जाता है क्रक िे देश के मौजूदा सुरक्षा िातािरण को देखते हुए उसी तदन के तलए दशवक कार्व जारी क्रकये जाने के क्रलए अनुरोध न करें।

    सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इस संबंध में सहयोग करें।

  • 11

    सं. 48547 सूचना कायालय दीघाओं में बच्चों का प्रवेश

    सदस्यों का ध्यान दशयक दीघाओं में प्रिेश के क्रलए आिेदन प्रपत्र में क्रदए गए क्रनम्नक्रलक्रखत अनुदेश की ओर क्रदलाया जाता है:-

    "10 िषय से कम आयु के बच्चों को दीघा में प्रिेश की अनुमक्रत नहीं है।" सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इस अनुदेश का पालन करें और क्रकसी भी दीघा में प्रिेश के क्रलए उन बच्चों के क्रलए आिेदन न करें जो िास्ति में 10 िषय से कम आयु के हैं। सं. 48548 सूचना कायालय

    सभा में होने वाले कायव के संबंध में सदस्यों की सहायिा के तलए व्यवस्था

    संशोधनों, प्रश्नों, संकल्पों और प्रस्तािों आक्रद की सूचनाओं के टंकण के काम में सदस्यों की सहायता के क्रलए अंिेजी और क्रहन्दी आशुक्रलक्रपकों तथा टंककों की सेिाएं संसद भिन के डाकघर के पीछे बाहरी लॉबी में कमरा संख्या 34-ए में उपलब्ध हैं। सं. 48549 सूचना कायालय

    तवतभन्न सूचनाएं देने के तलए संसद भवन के स्वागि कायालय में एक पेटी की सुतवधा

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक कायय-क्रदिस के दौरान सदस्यों के िैयक्रिक स्टाफ द्वारा प्रश्नों, प्रस्तािों, संकल्पों आक्रद की सूचनाएं जमा करने के प्रयोजन से संसद भिन के मुख्य स्िागत कक्ष में राज्य सभा के स्िागत कायालय के काउंटर पर एक पेटी रखी जाती है। यह पेटी सभी कायय क्रदिसों में क्रदन में दो बार अथात मध्यानन पूिय 10.00 बजे और मध्यानन पश्चात् 2.00 बजे खोली जाएगी। उसमें मध्यानन पूिय 10.00 बजे से मध्यानन पश्चात् 2.00 बजे के बीच जमा की गई सूचनाओं को उस क्रदन सूचना कायालय में मध्यानन पश्चात् 2.00 बजे प्राप्त माना जाएगा और मध्यानन पश्चात् 2.00 बजे के बाद जमा की गई सूचनाओं

  • 12

    को सूचना कायालय में अगले कायय क्रदिस को मध्यानन पूिय 10.00 बजे प्राप्त क्रकया गया माना जाएगा।

    सदस्यों को यह भी सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक कायालय समय के पश्चात् सूचनाएं जमा करने हेतु संसद भिन में सूचना कायालय (कमरा सं. 26) के बाहर भी एक पेटी रखी गई है क्रजसे अगले कायय क्रदिस को मध्यानन पूिय 10.00 बजे खोला जाएगा तथा उसमें जमा की गई सूचनाओं को मध्यानन पूिय 10.00 बजे प्राप्त क्रकया माना जाएगा।

    सं. 48550 सूचना कायालय

    संसद भवन में आगंिुकों का प्रवेश

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक केिल उन आगंतुकों को संसद भिन में द्वार स.ं 12 से प्रिेश करने की अनुमक्रत होती है क्रजनके पास िैध पास हों। संसद भिन के बाहर स्िागत कायालय में प्रतीक्षा करने िाले सदस्यों के अक्रतक्रथयों तथा आगंतुकों के संसद भिन में प्रिेश को सुक्रिधाजनक बनाने के क्रलए सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इस प्रयोजनाथय स्िागत कायालय या सूचना कायालय को क्रलक्रखत अनुरोध दें। यह भी अनुरोध है क्रक सदस्य सूचना कायालय के कमयचाक्ररयों से अपने अक्रतक्रथयों/आगंतुकों को टेलीफोन पर बुलाने के क्रलए न कहें। सं. 48551 सूचना कायालय

    राज्य सभा सूचना कायालय में अनतधकृि व्यतक्तयों का प्रवेश

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक राज्य सभा सूचना कायालय (कमरा स.ं 26, संसद भिन) सदस्यों से सभी प्रकार की सूचनाएं तथा संदेश प्राप्त करता है और सदस्यों को उनके संसदीय कायय के संबंध में सामान्य सहायता प्रदान कराता है।

    यह देखा गया है क्रक सदस्य कई बार अपने अक्रतक्रथयों/क्रमत्रों/संबंक्रधयों को सूचना कायालय के अंदर ले आते हैं। अनेक मामलों में तो अक्रतक्रथ/क्रमत्र/संबंधी लंबे समय तक िहा ंठहरते हैं और कायालय के टेलीफोनों का इस्तेमाल करते हैं,

  • 13

    जो केिल संसद सदस्यों के प्रयोग के क्रलए है। इससे कमरे में पक्ररहायय भीड़भाड़ हो जाती है और सूचना कायालय में उस समय उपह्स्थत अन्य सदस्यों को असुक्रिधा होती है। सूचना कायालय के बाहर उन अक्रतक्रथयों के बैठने की व्यिस्था है जो सदस्यों से भेंट करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    अत: सदस्यों से अनुरोध है क्रक जब तक क्रनतातं आिश्यक न हो, ि ेअपने अक्रतक्रथयों/क्रमत्रों/संबंक्रधयों को सूचना कायालय के अंदर न लाएं। यक्रद ऐसे अक्रतक्रथयों/क्रमत्रों/संबंक्रधयों को अंदर लाया भी जाता है, तो उन्हें आिश्यकता से अक्रधक समयािक्रध तक िहां नहीं ठहराना चाक्रहए और उन्हें कायालय के टेलीफोन इस्तेमाल नहीं करना चाक्रहए।

    सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इस संबंध में सहयोग करें। सं. 48552 सूचना कायालय

    केन्द्रीय कक्ष के तलए पास

    केन्िीय कक्ष के क्रलए पास केिल क्रनम्नक्रलक्रखत श्रेक्रणयों के व्यक्रियों के क्रलए राज्य सभा के सदस्य की संस्तुक्रत पर जारी क्रकए जाते हैं:-

    1. ितयमान क्रिधान सभा सदस्य/क्रिधान पक्ररषद सदस्य,

    2. मुख्य मंत्री/राज्यों के मंत्री,

    3. राज्यों के भतूपूिय मंत्री,

    4. ितयमान संसद सदस्यों के पक्रत/पत्नी, पुत्र/पुक्रत्रया।ं

    इस प्रयोजन के क्रलए आिेदन-पत्र सूचना कायालय में उपलब्ध हैं।

    सदस्य क्रिक्रधित् रूप से भरे हुए आिेदन पत्र सूचना कायालय, कमरा स.ं 26, संसद भिन में जमा कर सकते हैं।

    सदस्यों से अनुरोध क्रकया जाता है क्रक िे इस संबंध में सहयोग करें और ऐसे व्यक्रियों को पास क्रदए जाने के क्रलए आिेदन न करें जो ऊपर िर्षणत क्रकसी भी श्रेणी के अंतगयत नहीं आते।

  • 14

    सं. 48553 सूचना कायालय तवतशष्ट दशवक दीघा (र्ी वी जी) पास का जारी तकया जाना

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक क्रिक्रशष्ट दशयक दीघा पास केिल क्रनम्नक्रलक्रखत श्रेक्रणयों के व्यक्रियों को जारी क्रकए जाएंगे:-

    (i) ितयमान क्रिधान सभा सदस्य/क्रिधान पक्ररषद सदस्य; (ii) केन्िीय मंत्री/मुख्यमंत्री/राज्य मंत्री; (iii) केन्िीय सरकार के पूिय मंत्री; (iv) राज्य सभा के ितयमान सदस्यों की पत्नी/पक्रत, पुत्र/पुक्रत्रया ं(v) राज्यों के राज्यपाल; (vi) उच्चाक्रधकारी; (vii) साियजक्रनक जीिन में प्रक्रतष्ठा प्राप्त करने िाले व्यक्रि; (viii) राजनक्रयक कोर के सदस्य; और (ix) क्रिदेशों के क्रिक्रशष्ट अक्रतक्रथ।

    सदस्यों से अनुरोध है क्रक क्रिक्रशष्ट दशयक दीघा पास के क्रलए आिेदन

    प्रपत्र, सभा की उस बैठक के क्रदन, क्रजसके क्रलए क्रिक्रशष्ट दशयक दीघा पास हेतु आिेदन क्रकया जाता है, से पूियिती क्रदन सूचना कायालय, कमरा सं. 26, संसद भिन में मध्यानन पश्चात् 3:00 बजे से पहले अिश्य दे क्रदया जाना चाक्रहए।

    क्रिक्रशष्ट दशयक दीघा पास केन्िीयकृत पास क्रनगयम प्रकोष्ठ

    (सी.पी.आई.सी.) स्िागत कायालय के क्रनकट संसद भिन से प्राप्त क्रकए जा सकते हैं।

    सं. 48554 सूचना कायालय संसद भवन पतरसर में वाहनों के प्रवेश को तवतनयतमि

    करने के तलए कार पाकव लेबल

    संसद भिन पक्ररसर में सभी प्रकार के िाहनों का प्रिेश सभी लौह द्वारों पर क्रिक्रनयक्रमत क्रकया जाता है और राज्य सभा/लोक सभा सक्रचिालयों द्वारा जारी

  • 15

    कार पाकय लेबल लगे िाहनों को ही संसद भिन पक्ररसर में प्रिेश की अनुमक्रत दी जाती है।

    सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे अपने िाहनों के क्रलए समुक्रचत कार पाकय लेबल राज्य सभा नोक्रटस ऑक्रफस से प्राप्त कर लें और असुक्रिधा से बचने के क्रलए उन्हें अपने िाहनों पर सुस्पष्ट रूप से लगाएं।

    सं. 48555 सूचना कायालय

    राज्य सभा चैम्बर अथवा लातबयों में सदस्यों के सामान इत्यातद का छूट जाना

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक यक्रद क्रदिस के क्रलए सभा के स्थक्रगत हो जाने के पश्चात् राज्य सभा चैम्बर या लाक्रबयों में उनका कोई सामान जैसे हैण्डबैग/ब्रीफकेस इत्याक्रद, भलूिश रह जाता है, तो उसे संसद सुरक्षा कायालय की अक्रभरक्षा में रखा जाता है। सदस्य अपना सामान इत्याक्रद या तो स्ियं या क्रफर अपनी ओर से प्राक्रधकृत क्रकसी व्यक्रि के द्वारा संसद सुरक्षा कायालय से प्राप्त कर सकते हैं।

    सं. 48556 सूचना कायालय

    तनजी सतचव/वैयतक्तक सहायक के तलए पास जारी तकया जाना

    संसद भिन में प्रिेश हेतु सदस्यों के क्रनजी सक्रचि/ िैयक्रिक सहायक के क्रलए सत्रािक्रध/अन्तसयत्रािक्रध के क्रलए िैध पास संबंक्रधत सदस्यों द्वारा सूचना कायालय में उपलब्ध क्रिक्रहत प्रपत्र में पूणय क्रििरण और क्रनजी सक्रचि/िैयक्रिक सहायक के हाल के पासपोटय आकार के फोटो की दो प्रक्रतयों सक्रहत आिेदन करने पर जारी क्रकये जाते हैं।

  • 16

    सं. 48557 लॉबी ऑफिस सभा में सदस्यों की उपस्स्थति

    संक्रिधान के अनुच्छेद 101 (4) में यह उपबंध है क्रक यक्रद संसद के क्रकसी सदन का कोई सदस्य साठ क्रदन की अिक्रध तक सदन की अनुज्ञा के क्रबना उसकी सभी बैठकों से अनुपह्स्थत रहता है तो सदन उसके स्थान को क्ररि घोक्रषत कर सकता है। संक्रिधान में क्रकए गए इस क्रिक्रशष्ट उपबंध को देखते हुए यह आिश्यक है क्रक सदस्यों की उपह्स्थक्रत का एक सही रक्रजस्टर रखा जाए। अत: सदस्यों से अनुरोध है क्रक ि ेराज्य सभा की बैठक में उपह्स्थत होने पर उपह्स्थक्रत रक्रजस्टर में हस्ताक्षर कर दें।

    2. सदस्यों की सुक्रिधा के क्रलए, उपह्स्थक्रत रक्रजस्टर को चार भागों में बाटं क्रदया गया है क्रजसमें क्रनम्नक्रलक्रखत क्रिभाजन संख्याएं शाक्रमल की गई हैं, अथात्:-

    1.क्रिभाजन संख्या 1 से 61

    2.क्रिभाजन संख्या 62 से 127

    3.क्रिभाजन संख्या 128 से 195

    4.क्रिभाजन संख्या 196 से 250

    प्रत्येक भाग सभा की आंतक्ररक लॉबी में अलग मेज पर रखा रहता है।

    सं. 48558 लॉबी ऑफिस

    संदभव के तलए संसदीय पत्रों को आिंतरक लॉबी में रखा जाना

    सदस्य यह जानते हैं क्रक संसदीय पत्रों अथात कायािक्रल, प्रश्न-सूची इत्याक्रद की प्रक्रतया ंउनके उपयोग के क्रलए राज्य सभा की आन्तक्ररक लॉबी में रखी जाती हैं। क्रमतव्यक्रयता के क्रलए यह आिश्यक हो गया है क्रक इन संसदीय पत्रों की प्रक्रतया ं कम संख्या में छपिाई जाएं और पक्ररणामस्िरूप आन्तक्ररक लॉबी में रखे जाने िाले इन पत्रों की संख्या कम कर दी गई है।

    2. अत: सदस्यों से अनुरोध है क्रक जब िे सत्र में भाग लेने के क्रलए संसद भिन में आएं तो कृपया उन संसदीय पत्रों को साथ लेते आएं, जो उन्हें उनके क्रनिास

  • 17

    स्थान पर भेजे गए हों क्योंक्रक राज्य सभा की आन्तक्ररक लॉबी में इस प्रकार के पत्रों की अक्रतक्ररि प्रक्रतया ंउन्हें उपलब्ध कराना कक्रठन होगा

    3. तथाक्रप, प्रत्येक संसदीय पत्र की दस प्रक्रतया ं संदभय के क्रलए आन्तक्ररक लॉबी में रखी जाएंगी।

    सं. 48559 लॉबी ऑफिस

    तवभाजन की घंतटयों का बजाया जाना

    राज्य सभा और लोक सभा की क्रिभाजन की घंक्रटया ंिमश: लाल तथा हरे रंग की हैं।

    2. दोनों प्रकार की क्रिभाजन की घंक्रटयों की आिाज में अंतर यह है क्रक राज्य सभा की घंटी रुक-रुक कर बजेगी और लोक सभा की घंटी लगातार बजेगी।

    3. राज्य सभा में जब क्रिभाजन की आिश्यकता होगी, तो महासक्रचि अपनी मेज पर ह्स्िच को दबाएंगे, क्रजससे सदस्यों को सभा में बुलाने के क्रलए ससंद भिन तथा संसदीय सौध के क्रिक्रभन्न भागों में कई स्थानों पर सभा की क्रिभाजन की घंक्रटया ंबजनी शुरू हो जाएंगी।

    4. संसद के दोनों चैम्बरों के क्रलए संसद भिन, संसदीय सौध की सभी मंक्रजलों पर क्रिभाजन की घंक्रटया ं लगा दी गई हैं, क्रकन्तु क्रिशेष रूप से इन्हें क्रनम्नक्रलक्रखत स्थानों पर अथिा उनके क्रनकट लगाया गया है:-

    "सक्रमक्रत कक्ष, िंथालय के कमरे, मंक्रत्रयों के कमरे, सूचना कायालय, डाकघर, जलपान गृह और प्रतीक्षा कक्ष।"

    5. संसदीय िन्थालय भिन में क्रिभाजन की घंक्रटयों की व्यिस्था साियजक्रनक संबोधन प्रणाली के माध्यम से की गई है।

  • 18

    सं. 48560 लॉबी ऑफिस

    स्वचातलि मिदान तरकातर्िंग प्रणाली का संचालन

    सभा में मत क्रिभाजन के समय मतदान की क्ररकाक्रडिंग के क्रलए राज्य सभा चैम्बर में माइिोफोन प्रबंधन, युगपत भाषातंरण और स्िचाक्रलत मतदान क्ररकाक्रडिंग संबंधी एकीकृत प्रणाली संस्थाक्रपत की गई है।

    2. स्िचाक्रलत मत क्ररकाक्रडिंग यंत्र द्वारा मत क्ररकाडय कराने की प्रक्रिया का क्रिस्तारपूियक िणयन सदस्यों के फलए जानकारी पुस्स्िका के पैरा 1.10.13 (पृष्ठ 10-11, 2010 संस्करण) और संसदीय पफरपाटी और प्रफिया पुस्तक माला संख्या 19 (2005 संस्करण) में क्रकया गया है, क्रजसकी प्रक्रतया ंसदस्यों को पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे उस प्रक्रिया से भलीभाकं्रत पक्ररक्रचत हो जाएं ताक्रक मत क्रिभाजन के समय उन्हें अपने मत को सही रूप में क्ररकाडय कराने में कोई कक्रठनाई न हो।

    3. स्िचाक्रलत मत क्ररकाक्रडिंग यंत्र का संचालन करने के क्रलए चैम्बर में महासक्रचि की मेज पर एक िोटटग कंसोल लगाया गया है। सभापक्रत के क्रनदेश पर महासक्रचि मतदान प्रक्रिया को शुरू करते हैं।

    4. प्रत्येक सदस्य के क्रलए एक क्रनयत सीट क्रनर्षदष्ट है। प्रत्येक सीट पर सदस्य के क्रलए एक एकीकृत माइिोफोन लगा होता है और उनकी सीट के आगे सबसे ऊपर मतदान करने के क्रलए कंसोल उपलब्ध कराया गया है क्रजसमें अलग-अलग रंगों के चार बटन होते हैं। उपह्स्थत के क्रलए "पी", हां के क्रलए "ए", मतदान में भाग न लेने के क्रलए "ओ" और ना के क्रलए "एन" को क्रचह्ननत क्रकया गया है। सीट के सामने साइड पैनल (लेंगुएज सेलेक्टर पैनल) के साथ भाषा चयनकता कंसोल पर िोट एह्क्टिेशन बटन भी अलग से लगाया गया है।

    5. अपना मत अक्रभक्रलक्रखत करने के क्रलए सदस्य को एक हाथ से 'िोट एह्क्टिेशन बटन' और दूसरे हाथ से मतदान बटनों में से अपनी पसंद (हा/ंना/ मतदान में भाग न लेना) के एक बटन को एक साथ दबाना चाक्रहए। प्रत्येक मतदान बटन में एक एल. ई. डी. होता है जो िोट एह्क्टिेशन बटन के साथ कोई एक बटन एक साथ दबाने पर सही और िैध मतदान को दशाता है।

  • 19

    6. मतदान प्रक्रिया चैम्बर के दो कोनों में लगे िृहत स्िीन प्रदशयन बोडय (लाजय स्िीन क्रडसप्ले बोडय) पर संगीतमय ध्िक्रन से प्रारम्भ होती है। सभापीठ के क्रनकट मत संकेतक पर एक लाल लाइट क्रदखाई पड़ती है और चैम्बर के पीछे दो लाल एल. ई. डी. क्ररजल्ट क्रडसप्ले पैनल पर भी लाल लाइट क्रदखाई देती है। प्रत्येक सदस्य को िैध मत दजय करने के क्रलए मतदान समाप्त होने के समय तक मतदान बटन और िोट एह्क्टिेशन बटन एक साथ दबाए रखना होता है। इस सुक्रिधा के क्रलए एल. ई. डी. काउंटर 10 सेकें ड से शून्य सेकें ड तक उल्टी क्रगनती दशाता है। मत तभी दजय होता है जब काउंटर के 'शून्य' सेकें ड दशाने पर दोनों बटनों को एक साथ दबाया गया होता है।

    7. व्यक्रिगत पक्ररणाम प्रदशयन पैनल चैम्बर में बैठने की व्यिस्था के समान भौगोक्रलक योजनानुसार व्यिह्स्थत पीठासीन अक्रधकारी की सीट के दोनों ओर ह्स्थत है। प्रत्येक सदस्य के क्रलए तत्समान क्रिभाजन संख्या के साथ-साथ एल. ई. डी. प्रदशयन दशाया जाता है जो क्रनम्न बातें दशाता है:-

    -हरा 'ए' 'हां' के क्रलए

    -लाल 'एन' 'ना' के क्रलए

    -पीला 'ओ' 'मतदान में भाग न लेने' के क्रलए

    -कहरुिा 'पी' 'उपह्स्थत' के क्रलए 8. चूकं्रक मत सीट/क्रिभाजन संख्या के आधार पर अक्रभक्रलक्रखत क्रकया जाता है, इसक्रलए सदस्यों को मतदान के क्रलए बटन दबाने से पूिय अपनी आिंक्रटत सीट पर बैठ जाना चाक्रहए। सं. 48561 लॉबी ऑफिस

    स्वचातलि मिदान तरकातर्िंग प्रणाली का संचालन करके सदस्यों द्वारा अतभतलतखि मिों में शुतियां तकया जाना

    यक्रद कोई सदस्य क्रकसी कारण, क्रजसे पयाप्त समझा जा सके, बटन दबाकर अपना मत अक्रभक्रलक्रखत न कर सका हो, तो िह मत-क्रिभाजन के पक्ररणाम की घोषणा के पूिय सभापीठ की अनुमक्रत से अपना मत अक्रभक्रलक्रखत करिा सकता

  • 20

    है। यक्रद क्रकसी सदस्य को यह पता चलता है क्रक उसने भलू से गलत बटन दबा कर अथिा क्रकसी गलत स्थान से मत क्रदया है, तो उसे अपनी भलू सुधारने की अनुमक्रत दी जा सकती है, बशते िह यह बात सभापीठ की जानकारी में मत-क्रिभाजन के पक्ररणाम की घोषणा से पूिय लाए।

    2. स्िचाक्रलत मतदान क्ररकाक्रडिंग प्रणाली द्वारा अक्रभक्रलक्रखत मतों में शुक्रद्धया ंअक्रभक्रलक्रखत करने के क्रलये शुक्रद्ध-पर्षचयां मत-क्रिभाजन क्रलक्रपक के पास उपलब्ध हैं।

    3. यंत्र द्वारा मत अक्रभक्रलक्रखत हो जाने और फील्ड सूचक बोडय पर अंक्रकत हो जाने के तुरन्त बाद, यक्रद क्रकसी सदस्य ने गलत स्थान से अपना मत क्रदया हो, अथिा उसका मत यंत्र द्वारा अक्रभक्रलक्रखत न क्रकया गया हो अथिा उसने भलू से गलत मत दे क्रदया हो और िह फील्ड सूचक बोडों पर दशाए गए पक्ररणाम में शुक्रद्ध करना चाहता हो, तो उसे अपने स्थान पर खड़े हो जाना चाक्रहए। सदस्य के खड़ा होते ही मत-क्रिभाजन क्रलक्रपक सदस्य के मांगने पर िाकं्रछत पची उसे दे देगा।

    4. संबंक्रधत सदस्य को फील्ड सूचक बोडय को देख कर यह सुक्रनह्श्चत करना चाक्रहए क्रक क्या उसकी पसंद के मत के अक्रभलेखन में िास्ति में कोई भलू हुई है। संदेह होने पर सदस्य को पटल अक्रधकारी से परामशय करना चाक्रहए।

    5. जो सदस्य शुक्रद्ध करना चाहते हों, उन्हें आिश्यक शुक्रद्ध-पची को ठीक ढंग से तथा सभी प्रकार से पूरा भर कर अक्रिलम्ब मत-क्रिभाजन क्रलक्रपक को देना चाक्रहए। शुक्रद्ध-पची भरते समय उसके िे अंश स्पष्टत: काट क्रदए जाने चाक्रहए, जो लागू न होते हों।

    6. सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इसमें सहयोग करें। सं. 48562 लॉबी ऑफिस

    संसद भवन पतरसर में धूम्रपान पर प्रतिबंध

    'क्रसगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (क्रिज्ञापन का प्रक्रतषेध और व्यापार तथा िाक्रणज्य, उत्पादन, आपूर्षत और क्रितरण का क्रिक्रनयमन) अक्रधक्रनयम, 2003' और उसके अधीन बनाए गए क्रनयमों के लागू हो जाने के साथ ही साियजक्रनक स्थानों पर धूम्रपान प्रक्रतबंक्रधत हो गया है। इस अक्रधक्रनयम के उपबंध केन्िीय कक्ष,

  • 21

    राज्य सभा की लॉक्रबयों और गक्रलयारों तथा जलपान गृह सक्रहत संसद भिन पक्ररसर पर भी लागू होते हैं।

    2. सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इसमें सहयोग करें। सं. 48563 लॉबी ऑफिस

    संसद भवन की आन्द्ितरक और बाह्य पतरसीमा में पुस्स्िकाओं आतद का तविरण

    सुस्थाक्रपत संसदीय पक्ररपाटी के अनुसार राज्य सभा के सभापक्रत की क्रलक्रखत पूिानुमक्रत क्रलए क्रबना संसद भिन की आन्तक्ररक और बाह्य पक्ररसीमा में क्रकसी प्रकार का साक्रहत्य, प्रश्नािली, पुह्स्तका इत्याक्रद नहीं बाटें जाने चाक्रहए।

    2. सदस्यों से अनुरोध है क्रक िे इस पक्ररपाटी का अनुपालन सुक्रनह्श्चत करें। सं. 48564 लॉबी ऑफिस

    सदस्यों के प्रयोग के तलए लॉकर

    सदस्यों की सुक्रिधा के क्रलए, राज्य सभा की बाहरी लॉबी में लॉकर उपलब्ध कराए गए हैं जहााँ सदस्य अपने संसदीय पत्राक्रद रख सकते हैं। इन लॉकरों के इच्छुक सदस्य इनके क्रलए लॉबी ऑक्रफस में आिेदन कर सकते हैं जो उपलब्ध होने पर, पहले आइए-पहले पाइए आधार पर आिंक्रटत क्रकए जाएंगे।

    सं. 48565 लॉबी आफिस

    सदस्यों और पार्टटयों के नाम, उनके द्वारा तलये गए समय का तर्सपे्ल बोर्व पर प्रदशवन

    सभा में दोनों ओर इलेक्रॉक्रनक क्रडसप्ले बोडय लगाया गया है। ितयमान में इस पर अन्य बातों के साथ-साथ, शून्य काल (अनुमक्रत से उठाए गए मामले) के दौरान सदस्यों के नाम और उनके द्वारा क्रलया गया समय (क्रिपरीत िम में) प्रदर्षशत होता है।

  • 22

    2. अब इस बोडय पर िाद-क्रििाद तथा क्रिधेयकों आक्रद पर चचा में भाग लेने िाले सदस्यों के नाम, उनकी पाटी सहबद्वता, क्रिभाजन संख्या और उनके द्वारा क्रलया गया समय भी प्रदर्षशत होगा। उपयुि मामलों में यह क्रडसप्ले बोडय क्रिक्रभन्न पार्षटयों को आिंक्रटत कुल समय ('नाम-क्रनदेक्रशत' एिं 'अन्य' िगों में आने िाले सदस्यों सक्रहत) तथा क्रिक्रभन्न ििाओं, क्रजनके नाम उनकी पार्षटयों ने प्रायोक्रजत क्रकया है अथिा जो उस िाद-क्रििाद में भाग ले रहे हैं, द्वारा पहले ही क्रलया जा चुका समय प्रदर्षशत करेगा। क्रनदयलीय सदस्यों को 'अन्य' िगय के अंतगयत आने िाले सदस्यों के साथ शाक्रमल क्रकया जाएगा।

    3. क्रडसप्ले बोडय अल्पकाक्रलक चचा तथा क्रिधेयकों पर चचा के मामले में सदस्यों द्वारा व्यक्रिगत रूप से क्रलये गए समय के साथ-साथ उनकी राजनीक्रतक पार्षटयों द्वारा क्रलया गया समय भी प्रदर्षशत करेगा। जहां तक ध्यान क्रदलाने, गैर-सरकारी सदस्यों के क्रिधेयकों/संकल्पों आक्रद पर चचा का संबंध है, प्रक्रतभागी सदस्यों द्वारा क्रलया गया समय क्रडसप्ले बोडय पर अलग-अलग प्रदर्षशत होगा।

    सदस्य कृपया अपनी सुक्रिधा के क्रलए इसे नोट कर लें।

    सं.48566 लॉबी ऑफिस सदस्य का प्रथम भाषण

    सुस्थाक्रपत संसदीय परम्परा के अनुसार, सभा में प्रथम भाषण दे रहे सदस्य को अन्य सदस्यों द्वारा बाक्रधत नहीं क्रकया जाता है और उन्हें उनके भाषण के क्रलए सभापीठ द्वारा उक्रचत समय भी क्रदया जाता है।

    2. तथाक्रप यह देखा गया है क्रक कभी-कभी अपना प्रथम भाषण देने िाला/िाली सदस्य सामान्य रूप से अपेक्रक्षत समय से अक्रधक समय ले लेता/लेती है और कभी-कभी िह चचाधीन क्रिषय से भी दूर चला जाता/जाती है। 3. माननीय सभापक्रत ने यह क्रनदेश क्रदया है क्रक अपना प्रथम भाषण देने िाले सदस्य को इस प्रकार अपना भाषण देना चाक्रहए क्रजससे क्रक क्रदिस के क्रलए क्रनधाक्ररत कायय हेतु समय प्रबंधन प्रभाक्रित न हो और उसे 15-20 क्रमनट से अक्रधक समय नहीं लेना चाक्रहए।

  • 23

    सं. 48567 लॉबी ऑफिस

    राज्य सभा चैम्बर की आंितरक लॉबी में दो लैपटॉप की उपलब्धिा

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक उपसभापक्रत एिं राज्य सभा के सदस्यों के क्रलए कम्प्यूटर उपस्कर प्रदान करने संबंधी सक्रमक्रत के अध्यक्ष के क्रनदेशानुसार सत्रकालीन अिक्रध के दौरान सदस्यों द्वारा मागं क्रकए जाने पर उपयोग के क्रलए दो लैपटॉप राज्य सभा चैम्बर की आंतक्ररक लॉबी में उपलब्ध कराए गए हैं। 2. सदस्य इस सुक्रिधा का लाभ ले सकते हैं।

    सं. 48568 लॉबी ऑफिस

    आिंतरक लाबी में मोबाइल चातजिंग स्टेशन

    सदस्यों को सूक्रचत क्रकया जाता है क्रक लैपटॉप चाक्रजिंग की सुक्रिधा सक्रहत, राज्य सभा चैम्बर की आंतक्ररक लॉबी में टेलीफोन बूथ के भीतर, क्रिक्रभन्न मॉडलों के 13 मोबाइल चाजयरों िाला एक मोबाइल चाक्रजिंग स्टेशन संस्थाक्रपत क्रकया गया है।

    2. सदस्य इस सुक्रिधा का लाभ ले सकते हैं। सं. 48569 संपादन (अंगे्रजी) अनुभाग

    सदस्यों द्वारा राज्य सभा में तदये गये भाषणों अथवा अन्द्य वक्तव्यों का आतधकातरक प्रतिवेदनों में शुि रूप से प्रकाशन सुतनतरृि करने के तलए प्रतिया

    क्रकसी सदस्य द्वारा क्रकसी क्रदन क्रदये गये प्रत्येक भाषण अथिा पूछे गये प्रत्येक प्रश्न की, क्रजस रूप में उसे शासकीय क्ररपोटयरों (िृत्तलेखकों) ने नोट क्रकया है, इलैक्रोस्टेट की हुई एक प्रक्रत संबंक्रधत सदस्य के पास पुह्ष्ट के क्रलए साधारणत: अगले क्रदन प्रात:काल भेजी जाएगी तथा उसे सम्यक् रूप से अनुमोक्रदत करके 24 घंटे के अंदर और क्रकसी भी अिस्था में तीसरे क्रदन दोपहर 12 बजे तक सहायक क्रनदेशक, सम्पादन (अंिेजी) अनुभाग को अिश्य भेज देनी

  • 24

    चाक्रहए। उदाहरण के क्रलए सोमिार, 1 अगस्त, 2011 के भाषणों की संशोक्रधत प्रक्रतया ं बुधिार, 3 अगस्त, 2011 तक अिश्य भेज देनी चाक्रहए लेक्रकन क्रकसी भी हालत में बृहस्पक्रतिार, 4 अगस्त, 2011 को दोपहर 12 बजे के बाद नहीं। ऊपर क्रनर्षदष्ट समय के पश्चात प्राप्त होने िाली शुक्रद्धयों को पे्रस में छपने के क्रलए भेजी जाने िाली िाद-क्रििाद की पाडुंक्रलक्रपयों में सह्म्मक्रलत नहीं क्रकया जा सकता। क्रिलम्ब होने की दशा में क्ररपोटयर द्वारा क्रदये गये क्रििरण को ही इस्तेमाल कर क्रलया जायेगा।

    2. यक्रद उद्धरण क्रदये जायें तो उद्धरण की प्रक्रतया ंक्ररपोटयर को अक्रनिाययत: उपलब्ध कराई जानी चाक्रहए, केिल उन मामलों को छोड़कर क्रजनमें क्रकसी प्रक्रसद्ध क्ररपोटय के पृष्ठ, जो आसानी से उपलब्ध है, आक्रद का स्पष्ट संदभय क्रलया गया हो।

    3. यक्रद क्रकसी भारतीय भाषा के उद्धरण, श्लोक आक्रद क्रदये गये हों तो सदस्य को चाक्रहए क्रक अपने भाषण की प्रक्रत अनुमोदन के क्रलए प्राप्त होने पर उसमें उद्धरण दजय कर दें और उसका अथय पहले न क्रदया गया हो तो उद्धरण के बाद उसका अथय भी क्रलख दें।

    4. सदस्यों को स्मरण कराया जाता है क्रक आक्रधकाक्ररक प्रक्रतिेदन में उनके भाषण क्रबल्कुल उसी रूप में प्रकाक्रशत होने चाक्रहए क्रजस रूप में सभा में क्रदये गये हों और भाषण की प्रक्रतया ंउनके पास केिल इसक्रलए भेजी जाती हैं क्रक िे उनकी पुह्ष्ट कर दें और जो स्पष्ट अशुक्रद्धया ंरह गयी हों उन्हें ठीक कर दें िथा इन प्रतियों को भेजने का प्रयोजन यह नहीं है तक उनके सातहस्त्यक रूप को सुधारा जाए अथवा उनमें कोई अंश जोड़ कर अथवा उनमें से कोई अंश हटाकर उनके सार रूप में पतरविवन तकया जाये। इनमें केिल मामूली अशुक्रद्धयां, उदाहरणाथय व्याकरण संबंधी तुक्रटया,ं गलत रूप से क्रदये गये उद्धरण, आंकड़ों, नाम आक्रद को ठीक क्रकया जा सकता है। यक्रद कोई शुक्रद्धया ंकी जायें तो िे स्याही से साि िथा पढ़े जा सकने वाले अक्षरों में की जानी चाक्रहए ताक्रक उन्हें मुक्रित होने िाली काययिाही में ठीक-ठीक सह्म्मक्रलत क्रकया जा सके।

  • 25

    सं. 48570 सम्मेलन एवं नयाचार अनुभाग

    संसद सदस्यों िथा उनकी पत्नी/पति को राजनतयक पारपत्र

    संसद सदस्य तथा उनकी पत्नी/पक्रत, क्रिदेश मंत्रालय, पक्रटयाला हाउस, नई क्रदल्ली से जारी क्रकए जाने िाले राजनक्रयक पारपत्रों के हकदार हैं। राजनक्रयक पारपत्र प्राप्त करने के इच्छुक सदस्य तथा उनकी पत्नी/पक्रत, अपनी मागं क्रिक्रहत पारपत्र आिेदन प्रपत्र पर, जो क्रक सम्मेलन एिं नयाचार अनुभाग (कमरा स.ं 527, संसदीय सौध, टेलीफोन नं. 23034527) तथा नोक्रटस ऑक्रफस में उपलब्ध है, हाल के पासपोटय आकार के अपने तीन फोटो के साथ सम्मेलन एि ंनयाचार अनुभाग को भेज सकते हैं। क्रजन सदस्यों अथिा उनकी पत्नी/पक्रत को उनके नाम से यक्रद कोई अन्य पारपत्र जारी क्रकया गया है, तो िे उसे भी अपने आिेदन प्रपत्रों के साथ संलग्न क�


Recommended